मंगलवार, 6 जनवरी 2026

बाबा रूपदास क्रिकेट कप 2026 का आगाज 24 जनवरी से, कबड्डी व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी होंगी

 

महेंद्रगढ़

गांव पालड़ी पनिहारा में बाबा रूपदास क्रिकेट कप 2026 का आयोजन 24 जनवरी से किया जाएगा। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे बाबा रूपदास खेल स्टेडियम, पालड़ी पनिहारा में होगा। इस दौरान क्रिकेट के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी


आयोजक समिति के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता 24 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 29 जनवरी को 55 किलोग्राम भार वर्ग की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता तथा 30 जनवरी को राष्ट्रीय कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता कराई जाएगी। वहीं 30 जनवरी को ही सुबह 10 बजे से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख 31 हजार रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 81 हजार रुपये तथा मैन ऑफ द सीरीज के लिए 15 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है। राष्ट्रीय कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 61 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं 55 किलोग्राम भार वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3000 मीटर, 1600 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर दौड़ ओपन वर्ग में कराई जाएगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये और तृतीय 1100 रुपये रखा गया है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों के लिए भी अलग-अलग प्रतियोगिताएं और पुरस्कार रखे गए हैं।

आयोजन बाबा रूपदास खेल प्रबंधक समिति एवं समस्त ग्रामवासी पालड़ी पनिहारा की ओर से किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें