मंगलवार, 6 जनवरी 2026

बाबा साध धाम आकोदा में क्रिकेट महायुद्ध, कुरूक्षेत्र की टीम ने सुपर 8 में बनाई जगह -चौथे दिन रोमांचक मुकाबलों में राज कटेसरा और कुरुक्षेत्र की टीमों ने दिखाई दमदार खेल क्षमता

 

महेंद्रगढ़ 

गांव आकोदा में बाबा साध धाम के मेले को लेकर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को भी रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। पहले मुकाबले में राज कटेसरा और मंदौली क्रिकेट क्लब चरखीदादरी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मंदौली क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 59 रन बनाए। जवाब में उतरी राज कटेसरा की टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में रूपेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मुकाबले में मंदौली दादरी और बालाजी क्रिकेट क्लब कुरुक्षेत्र के बीच मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्रिकेट क्लब ने 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मंदौली की टीम केवल 85 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में नमित ने अपने शानदार प्रदर्शन से 17 रन देकर 7 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीसरे मुकाबले में राज कटेसरा और कुरुक्षेत्र की टीम आमने-सामने आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुरुक्षेत्र की टीम ने 153 रन बनाए। राज कटेसरा की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 72 रन ही बना पाई। इस मैच में परिक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र टीम सुपर 8 में प्रवेश करने में सफल रही। प्रतियोगिता का यह दिन खेल प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को सराहा और प्रतियोगिता को लेकर उत्साह बनाए रखा। अगले दिन भी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान खेल उत्सव के साथ सामाजिक सहभागिता की भी झलक देखने को मिली। लक्ष्मण मास्टर ने 11,000 रुपए, मिन्टू सैनी श्योपुरा ने 11,000 रुपए और लालसिंह रामस्वरूप ने 5,100 रुपए मंदिर कमेटी को सहयोग स्वरूप दिए। इस अवसर पर नरेश सरपंच, नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, वेद साहब, महेंद्र ढाणी, भूप सिंह, लाल सिंह, धर्मवीर पूर्व सैनिक, धोलिया पंच, करण सिंह, सुधीर उर्फ बिट्टू, राकेश मास्टर, गजराज पंच, विनोद प्रवक्ता, महेंद्र चोटीवाला, अनिल, राव नरेंद्र, इंद्रपाल मास्टर, सुधीर अकाली, जितेन्द्र लखेरा, राजेश हबलू, सुमित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें