महेंद्रगढ़
गांव आकोदा में बाबा साध खेल समिति द्वारा आयोजित बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हलका विधायक राव कंवर सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक राव कंवर सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साध खेल मैदान में सुविधाओं की कमी को देखते हुए जल्द ही सरकारी ग्रांट पास करवाकर 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिलवाया जाएगा। विधायक ने खेलों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि हर बच्चे को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए।
शुभारंभ अवसर पर महिलाओं का एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी आयोजित किया गया, जो गुरुग्राम महिला टीम और महेंद्रगढ़ जिले की महिला टीम के बीच खेला गया। महेंद्रगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। गुरुग्राम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में महेंद्रगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र एक विकेट खोकर 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में इशिका को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने तीन विकेट (हैट्रिक सहित) लेने के साथ 6 महत्वपूर्ण रन भी बनाए। खेल समिति की ओर से विजेता टीम को 5100 रुपए तथा उपविजेता टीम को 4100 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गांव आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकेदार, बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, हुक्का चौक प्रधान दिनेश कुमार, ब्लॉक समिति जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह, प्रदीप आदलपुर, वेद साहब, गजराज पंच, मास्टर इंद्रपाल, कुलदीप गुड़गांव, विजय ठेकेदार, वीरेंद्र साहब, महेंद्र सिंह ढाणी, अनिल हरियाणवी, महेंद्र चोटी वाला, पेक्स प्रबंधक दीपक तंवर, रवि पाली, मास्टर विनोद, मास्टर विक्रम, मास्टर नवीन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें