सोमवार, 12 जनवरी 2026

बाबा साध धाम क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर, 13 जनवरी को होंगे सेमिफाइनल मुकाबले दसवें दिन खेले गए जोरदार मुकाबले, जेबीएस महेंद्रगढ़ ने दर्ज की शानदार जीत

 

महेंद्रगढ़

बाबा साध धाम में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। प्रतियोगिता के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर पालड़ी पनिहार के सरपंच विजय मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मानपूर्वक किया गया।सेमीफाइनल 13 जनवरी को मुख्यातिथि पूर्व कमांडर सुनील शर्मा भिवानी होंगे।

दिन का पहला मुकाबला जेबीएस महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जेबीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी कुरुक्षेत्र की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विशाल को 77 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला डिजिटल स्टार और 3जी गुरुग्राम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुरुग्राम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजिटल स्टार की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 139 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही 3जी गुरुग्राम ने मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच के साथ ही प्रतियोगिता के सुपर-8 मुकाबले समाप्त हो गए हैं।

आयोजक समिति ने जानकारी दी कि मंगलवार से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल अजीत गुरुग्राम और 3जी गुरुग्राम के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल जेबीएस महेंद्रगढ़ और हिसार की टीमों के बीच होगा। दोनों ही मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

सोमवार को प्रतियोगिता देखने पहुंचे अनेक गणमान्य लोगों ने आयोजन समिति को सहयोग राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कुलदीप ठेकेदार पालड़ी की ओर से 51 हजार रुपये, सुधीर व दिनेश बालाजी मोबाइल फर्नीचर हाउस द्वारा 11 हजार रुपये, विजय सरपंच पालड़ी पनिहार की ओर से 5100 रुपये, संजय रोहित डेयरी प्रोडक्ट्स द्वारा 5100 रुपये तथा दीपिका सरपंच माजरा खुर्द की ओर से 5100 रुपये सहायता स्वरूप प्रदान किए गए।

इस अवसर पर  सरपंच प्रतिनिधि नरेश, प्रधान नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, वेद साहब, भूप सिंह, लाल सिंह, धर्मवीर, राकेश सीआरपीएफ, शेर सिंह, महेंद्र, अमित, विनय ठेकेदार, इंद्रपाल मास्टर, अनिल प्रवक्ता, सुधीर उर्फ बिट्टू, संजू दिल्ली पुलिस, राजेश,  अनिल हरियाणवी, गंगाराम पंच, सुमित, विकास सहित अनेक खेल प्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों व सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें