महेंद्रगढ़
खिलाड़ियों में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना होना ही उनकी खेल भावना को दर्शाता है। यह बात एसडीएम कनिका गोयल ने सोमवार को पाली गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते समय कही ।
एसडीएम कनिका गोयल ने कहा कि कोई भी खेल सिर्फ एक खेल नहीं होता, यह जीवन की पाठशाला है। यह हमें सिखाता है कि कैसे जीत का जश्न मनाना है और हार को सहजता से स्वीकार करना है। "मैं युवाओं से कहना चाहूँगी कि अपनी इस अपार ऊर्जा और प्रतिभा को खेल और रचनात्मक कार्यों में लगाएँ। नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें और स्वस्थ, सशक्त भारत का निर्माण करें। याद रखें, आप ही हमारे देश का भविष्य हैं और आपके हाथ में ही देश को आगे ले जाने की शक्ति है।"
एसडीएम ने कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, टीमवर्क सिखाते हैं और हमें जीवन के हर क्षेत्र के लिए तैयार करते हैं। यह सिर्फ़ ट्रॉफी जीतने की बात नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनने और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का हौसला है।
इस अवसर पर गांव के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें