महेंद्रगढ़
बाबा जयरामदास धाम पर आयोजित उत्तर भारत के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजनों में शामिल बाबा जयरामदास क्रिकेट महाकुंभ (बीजीआरडी) 2026 का भव्य फाइनल मुकाबला रविवार को ढांसा बॉर्डर और नंदगांव भिवानी की टीमों के बीच खेला गया। रोमांच से भरपूर इस फाइनल मुकाबले में ढांसा बॉर्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंदगांव भिवानी को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि नंदगांव भिवानी को उपविजेता संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी वी.के. नांगलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राव कर्मवीर ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति टांकेश्वर कुमार, महेंद्रगढ़ की एसडीएम कनिका गोयल तथा बीडीपीओ मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खेल का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबले में दर्शक पवेलियन के चारों ओर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरा बाबा धाम खेल प्रेमियों से खचाखच भरा नजर आया। टॉस जीतकर नंदगांव भिवानी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ढांसा बॉर्डर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अश्वनी चिल्लर ने 46 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाए। इसके अलावा जयंत ने 30 गेंदों पर 64 रन तथा विपुल ने 16 गेंदों पर 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ढांसा बॉर्डर ने नंदगांव भिवानी के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नंदगांव भिवानी की टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवरों में 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह ढांसा बॉर्डर ने मुकाबला जीतकर बीजीआरडी 2026 की ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्वनी चिल्लर इस महाकुंभ के सितारे बनकर उभरे। उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 267 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट—तीनों खिताबों से नवाजा गया
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वी.के. नांगलिया ने कहा कि बाबा जयरामदास धाम पर एक अच्छी क्रिकेट अकादमी का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए किट एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम ढांसा बॉर्डर को 2 लाख 1 हजार रुपये नकद एवं चांदी का कप, जबकि उपविजेता नंदगांव भिवानी को 1 लाख 21 हजार रुपये नकद एवं चांदी का कप प्रदान किया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को हीरो मोटरसाइकिल पुरस्कार स्वरूप दी गई।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हरियाणा के प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार विश्वजीत चौधरी एवं मोहित सरकार ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका राजेश उर्फ मुन्ना सेठ ने निभाई, जबकि अंपायर के रूप में मास्टर अशोक कुमार और संदीप फौजी ने अपनी सेवाएं दीं। बाबा धाम पर आयोजित फाइनल महाकुंभ के दौरान लोगों ने दिल खोलकर दान दिया। इस अवसर पर सोहन सिंह एवं हरिकेश ने संयुक्त रूप से खेल समिति को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर कमेटी संरक्षक कंवर सिंह, अमित भारद्वाज, प्रेम पूर्व बीडीसी, ग्राम सचिव वेद प्रकाश, ग्राम सचिव राकेश कुमार, मंदिर कमेटी प्रधान भंवर सिंह, सरपंच देशराज फौजी, पूर्व प्रधान राम अवतार, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, अमित सरपंच धोली, कर्मवीर सैनी सरपंच गढ़ी, हरियाणवी कलाकार चंद्र प्रकाश बसई, अमित मित्तल बसई, मास्टर नरेंद्र मक्खन पंच, सुभाष सैनी, दिनेश डालू सिंह, विजय राठी, मास्टर कैलाश शर्मा, सुरजीत सिंह, विकास खिच्ची, पूर्व थानेदार दशरथ, गिरदावर नरेश सिंह, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सिंह, कल्पेश, सोनू तंवर, सहसचिव प्रदीप, कोषाध्यक्ष धर्मवीर, विनोद पाली, विष्णु पाली, उत्तम सिंह, धोलू हरियाणा रोडवेज सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी प्रधान भंवर सिंह एवं गांव के सरपंच देशराज फौजी ने आगामी आयोजनों को लेकर क्षेत्रवासियों से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें