गुरुवार, 8 जनवरी 2026

बाबा जयराम दास महाकुंभ क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन ग्रुप-8 के मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच जीआर जयपुर सुपर आठ में बनाई जगह, पीआर जयपुर को दो मुकाबलों में हार का सामना

 

महेंद्रगढ़

गांव पाली स्थित बाबा जयराम दास धाम में आयोजित महाकुंभ क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन खेल प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाले मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप-8 के तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

ग्रुप-8 का पहला मुकाबला जीआर जयपुर और पीआर जयपुर की टीमों के बीच खेला गया। मैच में पीआर जयपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआर जयपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीआर जयपुर की टीम 12 ओवरों में 127 रन ही बना सकी। इस प्रकार जीआर जयपुर ने 27 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिव्या गजराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।


दूसरा मुकाबला कुलदीप नंदगांव और पीआर जयपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पीआर जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुलदीप नंदगांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए अंकित चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 2 ओवरों में 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

ग्रुप-8 का तीसरा और अंतिम मुकाबला कुलदीप नंदगांव और जीआर जयपुर के बीच खेला गया। इस मैच में जीआर जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआर जयपुर की टीम ने 4 विकेट खोकर 163 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और कुलदीप नंदगांव को 164 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुलदीप नंदगांव की टीम कड़े मुकाबले के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी। इस प्रकार जीआर जयपुर ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया।

इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले शुभम पटवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने दो ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

नौवें दिन के मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ गया है। दर्शकों ने मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से स्वागत किया। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें