गुरुवार, 8 जनवरी 2026

बाबा साध धाम मेले की क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन सचिन अदलपुर की शानदार जीत एचसी गुरुग्राम को 114 रनों से हराकर टीम ने सुपर-8 में बनाई जगह

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा स्थित बाबा साध धाम मेले के उपलक्ष्य में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन गुरुवार को दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता के तहत सचिन अदलपुर और एचसी गुरुग्राम की टीमों के बीच खेले गए मैच में सचिन अदलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की और सुपर-8 में प्रवेश किया।

छठे दिन के मुकाबले में टॉस जीतकर सचिन अदलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़े लक्ष्य के चलते मुकाबला पूरी तरह सचिन अदलपुर के पक्ष में जाता नजर आया।

223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसी गुरुग्राम की टीम शुरू से ही दबाव में दिखाई दी। सचिन अदलपुर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। पूरी टीम 109 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार सचिन अदलपुर की टीम ने 114 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सुपर-8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।

मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले नितेश मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके प्रदर्शन की दर्शकों और आयोजकों ने खूब सराहना की।

क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन बाबा साध धाम परिसर में मेले जैसा माहौल रहा। खेल के साथ-साथ सामाजिक सहयोग भी देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान दानदाताओं ने मंदिर कमेटी को सहयोग राशि भेंट की। अनूप पुत्र सुमेर सिंह, सरपंच ने 5100 रुपये, अमित खरकने ने 3100 रुपये तथा मनोज, सरपंच अदलपुर ने 3100 रुपये दान स्वरूप प्रदान किए।

इस अवसर पर गंगाराम पंच, राकेश (सीआरपीएफ), संदीप जैलदार, राजकुमार नंबरदार, माननीय शेर सिंह गोलिया, प्रजापत समाज के गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी मुकाबलों के लिए उत्साह बनाए रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें