बुधवार, 7 जनवरी 2026

आकोदा बाबा साध खेल मैदान में रोमांचक मुकाबले मुख्य अतिथि हेमंत सिंह तंवर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, जेबीएस महेंद्रगढ़ ने सुपर-8 में बनाई जगह

 महेंद्रगढ़

आकोदा स्थित बाबा साध खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को दर्शकों को बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उज्ज्वल अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत सिंह तंवर पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए, क्योंकि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन-मन वाला बच्चा ही पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

हेमंत सिंह तंवर ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उज्ज्वल अकादमी का उद्देश्य प्रतिभावान लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। जिन बच्चों के माता-पिता कोचिंग फीस वहन नहीं कर सकते, वे अकादमी में आकर निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने खेल कमेटी को अपने निजी कोष से 10,100 रुपये का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जब कभी बच्चों या खेल के लिए उनकी आवश्यकता महसूस होगी, वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि खिलाड़ियों एवं बाहर से आई टीमों के लिए रहने, खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था काबिले-तारीफ है। आज के मुकाबलों में विशेष रूप से पहुंचे युवा समाजसेवी सचिन आदलपुर ने भी खेल कमेटी को 21 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन खेले गए पहले मैच में दादा स्वामी रॉयल दादरी और विजन दादरी की टीमें आमने-सामने रहीं। विजन दादरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दादा स्वामी दादरी की टीम ने 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन दादरी की टीम 96 रन ही बना सकी और दादा स्वामी दादरी ने 33 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में 22 गेंदों पर 53 रन बनाने वाले अनुज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला जेबीएस महेंद्रगढ़ और विजन दादरी के बीच खेला गया, जिसमें जेबीएस महेंद्रगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में विपक्षी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में 37 गेंदों पर 69 रन बनाने वाले प्रवेश खुशविंदर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

तीसरा मुकाबला जेबीएस महेंद्रगढ़ और दादा स्वामी दादरी के बीच खेला गया। जेबीएस महेंद्रगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। जवाब में दादा स्वामी दादरी की टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई और जेबीएस ने 20 रनों से जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सिंह तंवर के साथ सुमित खुडॉना, महेंद्र सैनी, नरेश ठेकेदार, तेजपाल प्रधान, वेद साहब, महेंद्र ढाणी, भूप सिंह, लाल सिंह, धर्मवीर पूर्व सैनिक, धोलिया पंच, करण सिंह, सुधीर उर्फ बिट्टू, राकेश मास्टर, गजराज पंच, विनोद प्रवक्ता, महेंद्र चोटीवाला, अनिल, राव नरेंद्र, इंद्रपाल मास्टर, सुधीर अकाली, जितेन्द्र लखेरा, राजेश हबलू, सुमित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें