बुधवार, 7 जनवरी 2026

पाली स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर लहराया परचम कुशल बिजनेस चैलेंज में शानदार जीत, शिक्षा मंत्री ने 75-75 हजार रुपये देने की कि घोषणा

 महेंद्रगढ़

जिले के तीन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता में अपने नवाचारी बिजनेस आइडिया प्रस्तुत कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस उपलब्धि में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली की टीम ने विशेष रूप से प्रभावी प्रस्तुति देकर न केवल अपने स्कूल बल्कि जिले और गांव का नाम भी रोशन किया।


यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित की गई, जहां युवा स्टार्टअप इंडिया – युवा स्टार्टअप महोत्सव के तहत प्रदेशभर से 66 टीमों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बीच पाली स्कूल की टीम ने अपने व्यावहारिक और नवाचार से भरपूर बिजनेस आइडिया के दम पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और विजेता स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रत्येक टीम को 75-75 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मंत्री ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में उद्यमिता की भावना को मजबूत करती हैं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम हैं।

इस सफलता के पीछे एसीपी धर्मवीर सिंह, प्रवीण कुमार (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एनएसक्यूएफ), विद्यालय की एनएसक्यूएफ शिक्षिका ज्योति यादव की कड़ी मेहनत और सतत मार्गदर्शन का अहम योगदान रहा। वहीं पाली स्कूल में यह उपलब्धि प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में संभव हो पाई।

विद्यालय की प्राचार्य जयंती ने बताया कि सरकार की स्किल इंडिया पहल को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल शिक्षा से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे प्लस टू के बाद खुद को बेरोजगार महसूस न करें और आगे चलकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि एनएसक्यूएफ के शिक्षक दिन-रात मेहनत कर युवाओं को हुनरमंद बना रहे हैं, जिससे प्रदेश को स्किल इंडिया के लक्ष्य की ओर मजबूती मिल रही है। इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें