महेंद्रगढ़
बाबा जयरामदास धाम पाली में आयोजित उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवां दिन बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए पूरी तरह रोमांच से भरपूर रहा। प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप-7 के मुकाबलों में दिनभर तीन शानदार मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। सुबह से शाम तक मैदान में जोश, उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा।
दिन का पहला मुकाबला सेग्नो ट्रूप्स-II और जी.आर. जूनियर्स जयपुर के बीच खेला गया। जी.आर. जूनियर्स जयपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेग्नो ट्रूप्स-II की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी.आर. जूनियर्स जयपुर की टीम 11.4 ओवर में 74 रन पर सिमट गई। इस प्रकार सेग्नो ट्रूप्स-II ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया। इस मैच में साकेत शर्मा ने 14 गेंदों पर 23 रन की अहम पारी खेलने के साथ 1.4 ओवर में 3 विकेट झटककर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।
दूसरा मुकाबला सचिन आदलपुर और जी.आर. जूनियर्स जयपुर के बीच खेला गया। जी.आर. जूनियर्स जयपुर ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सचिन आदलपुर की टीम 9.1 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में जी.आर. जूनियर्स जयपुर ने 7 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले सचिन जाट को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 2.1 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए।
तीसरा और दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला सचिन आदलपुर और सेग्नो ट्रूप्स-II के बीच खेला गया। सचिन आदलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सेग्नो ट्रूप्स-II की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन आदलपुर की टीम ने 8.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में विशाल गोदारा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें