शनिवार, 2 अगस्त 2025

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में आयोजित अभिभावक-शिक्षक-विद्यार्थी मीटिंग, 511 अभिभावकों ने की सहभागिता

 

महेंद्रगढ़

आकोदा खुडाना स्थित ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक-विद्यार्थी मीटिंग (PTSM) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुल 511 अभिभावकों ने भाग लेकर बच्चों की शिक्षा और विकास के प्रति अपनी गहरी रुचि दिखाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक व अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।


विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की मीटिंग्स विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चों को यह अनुभव होता है कि उनके शिक्षक और अभिभावक उनके प्रयासों पर नजर रखे हुए हैं, तो वे अपनी शिक्षा और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में और अधिक मनोयोग से भाग लेते हैं।

राकेश कुमार ने आगे कहा कि पीटीएसएम अभिभावकों को यह समझने में मदद करता है कि उनके बच्चे घर और स्कूल में किस प्रकार का व्यवहार करते हैं और किन परिस्थितियों में उन्हें किस प्रकार से प्रतिक्रिया देनी चाहिए। यह पहल बच्चों के भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार लाने में भी सहायक होती है।

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि यह बैठक केवल रिपोर्ट कार्ड देखने तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह एक सहयोगात्मक प्रयास होता है, जो बच्चे के सीखने के माहौल को और अधिक सकारात्मक बनाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग से अभिभावक और शिक्षक दोनों एक साझा लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं—बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा और अभिभावकों से सकारात्मक संवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें