शनिवार, 2 अगस्त 2025

गांव खुडाना में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने मिलकर लगाया 13 फीट ऊंचा पीपल का पौधा

 

महेंद्रगढ़

गांव खुडाना में आज एक अनूठी पहल के तहत ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामीणों ने मिलकर सार्वजनिक स्थल पर एक विशाल पीपल के पौधे का रोपण किया। यह पौधारोपण गांव के बस स्टैंड के पास सुबह लगभग 10:00 बजे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर किया गया। पूजा के बाद मिठाइयां बांटी गईं और समस्त उपस्थित ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इस पहल का स्वागत किया।

जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, नंबरदार फतेह सिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार,मनजीत तंवर, गोविंद सिंह, ओमवीर पच, पूर्व सरपंच धन सिंह, मिंटू, कुल्लू, सुभाष, नरेश, संजय, नितेश, योगेश, किंग कोंग व विष्णु ठेकेदार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का एक आवश्यक अंग है। उन्होंने विशेष रूप से पीपल वृक्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह धार्मिक, आध्यात्मिक और औषधीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीपल के पत्ते, छाल, जड़ और फल सभी का प्रयोग विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों में किया जाता है। यह वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देने की क्षमता रखता है, जो मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।


ग्रामीणों ने बताया कि हर खुशी के अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित वातावरण मिल सके। इस पहल को गांव के बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक समर्थन दिया।


गांव खुडाना में यह सामूहिक वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और जागरूकता का भी प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें