शनिवार, 2 अगस्त 2025

पाली का संस्कार भारती स्कूल कबड्डी में अव्वल, तीनों आयु वर्गों में प्रथम स्थान

 

महेंद्रगढ़ 

महेंद्रगढ़ के गांव निंबी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पाली के संस्कार भारती स्कूल ने कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी आयु वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिताओं में स्कूल की तीनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


संस्कार भारती स्कूल, पाली के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने बताया कि यह जीत स्कूल के खिलाड़ियों की मेहनत, कोचों की कुशल प्रशिक्षण प्रणाली और प्रबंधन के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मैदान में अनुशासन और रणनीति का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे स्कूल में हर्ष का माहौल है।

स्कूल के अध्यक्ष सुदेश यादव ने बताया कि संस्कार भारती स्कूल खेलों विशेष रूप से कबड्डी में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है और यह उपलब्धि उसकी सशक्त खेल नीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि निंबी स्कूल में मिली जीत से स्पष्ट होता है कि स्कूल के खिलाड़ी किसी भी स्तर पर चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हैं।इस अवसर पर कोच अनूप सांगवान, सुनील जाट, अनूज सांगवान,गौतम मंडोला और संदीप रीधाना के योगदान की विशेष रूप से सराहना की गई। स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी न केवल स्कूल बल्कि गांव व जिले का भी नाम रोशन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें