शनिवार, 24 अगस्त 2024

खंड स्तरीय कल्चरल फेस्टिवल की स्किट में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के विद्यार्थी रहे प्रथम -विद्यालय प्रांगण में पंचायत व स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित खंड स्तरीय कल्चरल फेस्टिवल की स्किट में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है। जिसके चलते शनिवार को विद्यालय प्रांगण में स्कूल प्रबंधन समिति व ग्राम पंचायत ने बच्चों को सम्मानित किया गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी अलका, प्राचार्य अशोक माधव, बीआरपी संदी केमला, एबीआरसी मंजू ने बच्चो व स्टाफ को बधाई दी कार्यक्रम सरपंच कर्मवीर सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचार्य अशोक माधव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्िाान महेंद्रगढ़ में किया गया। जिसमें खंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बता दे कि ढाणी श्योपुरा के विद्यार्थियों ने पढ़े भारत, बढे भारत, पहाड़े प्रतियोगिता में जिला स्तर पर काव्या व परी को प्रथम स्थन तथा पहर सैनी को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसी विद्यालय के शिक्षक सुरेश वर्मा व सीमा देवी को जिला स्तर पर स्टार टीचर अवार्ड व शिक्षक सुरेश सांगवान को राज्य शिक्षक स्टार टीचर अवार्ड से निवर्तमान शिक्षामंत्री कवंरपाल गुर्जर ने सम्मानित किया था। हाल ही में प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार एवं निपुण विद्यालय हेतू चलाए जा रहे जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन समितियाँ निपुण टीम तथा मेधावी विद्यार्थियों में निरंतर उत्साह हेतू शिक्षा मंत्री हरियाणा सीमा त्रिखा ने इसी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा की गई निपुण रामलीला के लिए विद्यार्थियों व अध्यापक सुरेश सांगवान को सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें