शनिवार, 17 अगस्त 2024

बरसात की वजह से बसई में एक मकान गिरा, बड़ा हादसा टला

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बरसात की वजह से गांव बसई में शुक्रवार रात्रि करीब 8:30 बजे एक मकान गिरने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। मकान मालिक सुधाराम नायक ने बताया कि राजकीय कन्या विद्यालय के पास उनके दो कमरे थे जिसमें उसका बेटा व उसकी पुत्रवधू रात्रि लगभग 8:30 बजे खाना बनाने का कार्य कर रहे थे जैसे ही उन्होंने मकान गिरने की आवाज सुनी तो वे दोनों कमरे से निकलकर दूर भाग गए और चिल्लाने लगे देखते-देखते दोनों कमरे गिर गए। 

बता दें कि राजकीय कन्या विद्यालय बसई के स्कूल के बिल्कुल साथ लगता यह मकान था। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा भी जहां पर मकान थे वहां पर अपने निजी बाउंड्री नहीं की गई है। जिसकी वजह से भी इस प्रकार की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि साधुराम नायक बहुत की गरीब व्यक्ति है। जिसका कमरे गिरने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। गांव में इस प्रकार की घटना होने पर राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने स्कूल प्रशासन से अपनी बाउंडरी की चार दीवारी करवाने व प्रशासन से पीडित व्यक्ति को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश राठौर, महेंद्र सिंह पंच,प्रमोद सिंह गुर्जर, लालाराम खोजी,राजपा के जिला उपाध्यक्ष रविंदर झगडोली,बबलू धानक,बजरंग, ईश्वर उर्फ कालू, सोनू तंवर सहित अन्य ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीडित व्यक्ति को मुआवजा देने व स्कूल प्रशासन से स्कूल की बाउंडरी की चार दिवारी करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें