महेंद्र गढ़
आकोदा स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा साध धाम पर शनिवार को को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गांव व आस-पास के श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजरी लगा मन्नत मांगी।
कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा की बाग वाली समाध पर हर साल सावन माह की द्वादशी के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है इसके साथ-साथ इस दिन, दिन भर बाबा की महिमा का गुणगान प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को मंदिर प्रांगण में भंडारे के साथ मेले का आयोजन किया गया।
इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं बाबा के दरबार में हाजरी लगाने के बाद मेले में खरीददारी करती नजर आई। गायक कलाकार दीपक चिड़िया, अनिल बांदा एंड कंपनी ने सारा दिन बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर भरी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें