शनिवार, 17 अगस्त 2024

कोलकाता में चिकित्सक से रेप मामले में आकोदा के चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रख जताया रोष

 महेंद्र गढ़

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले के विरोध में शनिवार को आकोदा में सभी डॉक्टरों ने अपनी ओपीडी बंद रखकर रोष प्रकट किया।

डॉक्टर रविंद्र परमार, रमेश शेखावत, हिमांशु शर्मा, मोहित आदि ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ इस तरह की हरकत के बावजूद भी ममता बनर्जी सरकार मामले की सीबीआई जांच से बचती रही। उन्होंने कहा कि उस प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला होने के नाते ऐसे जघन्य अपराध में आरोपितों को फांसी की सजा अवश्य देनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें