महेंद्र गढ़
महेंद्रगढ़ भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के महानिदेशक आईएएस फूलचंद मीणा को पत्र लिखकर आकोदा सब डिवीजन कार्यालय शुरू करने की सिफारिश की है। इस विषय में जानकारी देते हुए समाजसेवी संदीप मालड़ा एवम नरेंद्र राव आकोदा ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से दो वर्ष पूर्व बिजली निगम महेंद्रगढ़ डिवीजन में तीन नए सब डिवीजन मंजूर किए थे। जिसके अंतर्गत सतनाली, आकोदा व महेंद्रगढ़ सब अर्बन कार्यालय शामिल था। जिसके बाद से सतनाली सब डिवीजन व महेंद्रगढ़ सब अर्बन में पूरी तरह से कार्य किया जा रहा है। लेकिन आकोदा सब डिविजन कार्यालय धरातल पर शुरू नहीं हो पाया है। जिसपर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने संज्ञान लेते हुए आकोदा में सब डिवीजन का कार्यालय शुरू करवाने के लिए दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के महानिदेशक आईएएस फूलचंद मीणा को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि आकोदा में सब डिवीजन कार्यालय शुरू होने से आस-पास के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। अभी आकोदा क्षेत्र के लोगों का कार्यालय महेंद्रगढ़ में होने की वजह से लोगों को अपने बिजली संबंधित कार्यो के लिए महेंद्रगढ़ आना पड़ता है। लेकिन अगर आकोदा सब डिविजन का कार्यालय आकोदा में शुरू हो जाए तो इसका उपभोक्ताओं को पूरा-पूरा लाभ मिलेगा व उनके समय व पैसे दोनों की बचत भी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें