महेंद्र गढ़
आकोदा स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा साध धाम पर 17 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा की बाग वाली समाध पर हर साल सावन माह की द्वादशी के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इसके साथ-साथ इस दिन, दिन भर बाबा की महिमा का गुणगान प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार बाबा के महिमा का गुणगान करने के लिए दीपक चिड़िया, अनिल बांदा एंड कंपनी को आमंत्रित किया गया है। कमेटी सदस्यों ने बताया कि बाबा के धाम पर जो भी भगत सच्चे मन से मन्नत मांगने आता है बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं अबकी बार द्वादशी 17 अगस्त की है कमेटी सदस्यो ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने, बाबा की महिमा का गुणगान सुनकर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें