शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

बास खुडाना स्थित राजकीय स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 महेंद्र गढ़

गांव बास खुडॉना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक मदन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद श्री भगवान को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जो की देशभक्ति से भरपूर थे।

मदन सिंह ने बताया कि एक साल के दौरान अगस्त 2023 से लेकर अगस्त 2024 तक जिन माताओ ने कन्या को जन्म दिया है ऐसी 11 महिलाएं थी उन सभी को भी मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी लड़की निकिता पुत्री गुलाब सिंह साहब सहित श्रीभगवान की माता श्रीमती कृष्णा देवी को सम्मानित किया गया।

निकिता ने एक पौधा माँ के नाम पौधा लगाया और देखभाल करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में गांव के सरपंच रतन सिंह, भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नवीन शर्मा, युवा नेता विनोद पाली ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, महेंदर सिंह चोटी वाला, करण दास, ओमप्रकाश नंबरदार, मास्टर सुनील, किशन सिंह


भारतीय सेवा में मेडल विजेता रविंद्र सिंह, सुनील कुमार पीटीआई, सुषमा, निर्मला, प्रवेश, सरिता सहित समस्त स्टाफ सदस्य ग्रामीण उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें