शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

खुडाना में भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 महेंद्र गढ़

गांव खुडाना के गांव में भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए उज्ज्वल अकादमी के एमडी एवं पूर्व सैनिक हेमंत सिंह तंवर ने बताया कि हमारे गांव में पूर्व सैनिकों की परिवारों की सहायता हेतु एक संगठन बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन भूतपूर्व सैनिकों के परिवार की हर संभव मदद करता है। उन्होंने बताया कि आज शहीदों की चिताओं पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान सुनील रिसालदार ने बताया कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह सब हमारे शहीदों की बदौलत ही संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह, पूर्व सरपंच राधे सिंह, भाजपा मंडल के पाली की अध्यक्ष सत्यबीर उर्फ भेरो सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें