शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

ज्ञानकोष-ए-ग्लोबल स्कूल खरखड़ा आकोदा में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का दिया परिचय

 


महेंद्र गढ़

आकोदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों व गांवों में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके की।

इस प्रोग्राम में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, भाषण व नाटक प्रस्तुत किए। जिन्होंने सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने सैनिकों की ड्रैस मे वीरों की गाथाओं की प्रस्तुति विशेष केन्द्र रही। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने वीर शहीदों को नमन किया व बच्चों को देशभक्ति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बच्चें संस्कारिक शिक्षा हासिल करके उन वीर जवानों को सपना पूरा करे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीर जवानों की गाथा को नमन किया। 

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि स्वतंत्रता का पर्व हमारे वीर जवानों की शहादत को याद दिलाता है। तिरंगा हमारे भारत का झंडा ही नहीं बल्कि वीरों के बलिदान का प्रतीक भी है। उन्होंने देश पर कुर्बान सभी वीरों को नमन किया चाहे वो 1857 के हो या फिर 1947 की आजादी के या कारगिल युद्ध के। अंत में उन्होंने सभी अध्यापकों व बच्चों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें