क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भारी बरसात की वजह से गांव बंास के पास स्थित ढाणी खड़गवान में एक विधवा सुशीला देवी का मकान गिरने का मामला प्रकाश में आया है।
बता दे कि सुशीला देवी काफी गरीब महिला है जिसके पति का देहांत काफी समय पहले हो गया था। ग्रामीण महेन्द्र सिंह चोटीवाले ने बताया कि बरसात की वजह से गांव की गरीब महिला सुशीला देवी के कमरा गिर गया है। जिसमें पशुओं के लिए चारा व अन्य सामान रखा गया था। उन्होंने प्रशासन से मांग कर महिला को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि वह अपने कमरे का निर्माण करवाकर पशुओं को रख सके। उन्होंने बताया कि सुशीला देवी पशुपालन करके ही अपना गुजारा बसर कर रही है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें