महेंद्र गढ़
गांव बास की फिरनी में गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई उचित व्यवस्था न होने के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूल में आने जाने वाले बच्चों के सामने सबसे बड़ी विकट समस्या बनी हुई है। बता दे कि गांव बांस खुडाना महेंद्रगढ़़ जिले का दादरी की तरह अंतिम गांव पड़ता है। इस गांव में पहली बार पंचायत 2016 में बनी थी उससे पहले बांस गांव खुडॉना पंचायत के अधीन आता था। गांव के सरपंच रतन सिंह ने बताया कि हमारे गांव में सरकारी बिल्डिंग के नाम पर मात्र एक स्कूल है बाकी कोई आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि कोई भी बिल्डिंग नहीं है।
उन्होंने बताया कि गांव की फिरने का कार्य जिला परिषद के अधीन आता है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार होता है हमारा छोटा गांव होते हुए भी एक छोटी फिरनी को प्रशासन में संबंधित विभाग अनदेखी करता है फिरनी में हमेशा ही पानी भरा रहता है लेकिन जब थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं रहता। जिसके चलते स्कूल में जाने वाले बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों को मौखिक तोर पर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनकी इस समस्या के समाधान की तरफ किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में गंदा पानी भरने की वजह से गांव में महामारी फैलने का भी भय बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में पानी भरने की वजह से कुछ दिनों पहले ही एक व्यक्ति की शौचालय की कुई रास्ते में धंस गई थी। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टला था। गांव में भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हो व लोगों को इस गंदगी से निजात मिल सके। उसके लिए ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समास्या का समाधान करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें