शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

एक जीवन, एक पौधा अभियान के तहत खुडाना में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

 

एक जीवन, एक पौधा अभियान के तहत गांव खुडाना के जोगी समाज मुक्तिधाम में शुक्रवार को युवाओं के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बीजेपी मंडल पाली के अध्यक्ष सतबीर सिंह उर्फ भैरु सिंह ने कहा कि आज के समय में धरती पर बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने व हमारी आने वाली भावी पीढ़ी को स्वस्छ वातावरण देने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को एक शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा इसके साथ-साथ उसकी अच्छी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रामप्रसाद जोगी ने बताया कि हमारे बुजुर्गों ने अपने पुर्वजों को यहां पर समाधी देते थे बाद में समय के बदलावों के अनुसार दाह-संस्कार करने लगे यहां समाज के सभी भाईयों और ग्रामीण के सहयोग से पौधारोपण करते हैं और इसकी देखभाल करते हैं पौधारोपण में सुल्तान, हवलदार मंगेज सिंह, सुबे कैलाश, सुरेश ,टोनी व धर्मबीर आदि ने भी सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें