शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

राजकीय स्कूल ढाणी आकोदा में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

 महेंद्र गढ़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी आकोदा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष बाला देवी, विद्यालय इंचार्ज मनीषा कुमारी, अध्यापक सुनील कुमार, अध्यापक सुरेंद्र आर्य, यादविंदर यादव व विद्यालय की सबसे बड़ी बेटी कुमारी परी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। 

बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूं, बेटियों ने खूब पढ़ाना, वीरों के जीवन गाथा हम होंगे कामयाब आदि विभिन्न गीतों पर सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। मास्टर सुरेंद्र आर्य ने देशभक्ति के गीतों से खूब  लुभाया। अध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता को बनाकर रखना है देश की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहना है। इस अवसर सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें