सोमवार, 1 अप्रैल 2024

गढ़ी निवासी पूर्व बीडीसी मेंबर ज्ञानी राम शर्मा को भ्रातृ शोक

 

महेंद्र गढ़ 1 अप्रैल 2024

उपमंडल के गांव गढ़ी के 'विप्र गौरव' से सम्मानित पंडित नागरमल शर्मा नहीं रहे। स्वर्गीय पंडित नागरमल शर्मा के भाई और पूर्व बीडीसी मेंबर ज्ञानी राम शर्मा और उनके बड़े बेटे अशोक शर्मा ने बताया कि पंडित नागरमल शर्मा ने अपना 90 वर्षीय जीवन पूरी सात्विकता और भाईचारे के साथ बिताया।

 स्वर्गीय पंडित नागरमल शर्मा धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे। समाज में आपसी भाईचारे में विश्वास रखते थे वे किसी भी मसले को आपस में मिल बैठकर सुलझाने में विश्वास रखते थे। उन्होंने पूरा जीवन सादगी के साथ जिया। उनकी दिनचर्या धार्मिक पूजा पाठ से शुरू होती थी और हमेशा आने वाली पीढ़ी को भी प्रभु भक्ति के लिए प्रेरित करते रहते थे।

 स्वर्गीय पंडित नागरमल शर्मा अपने पीछे पंच पुत्र, दो पत्रिया, पोते, परपोते सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनकी रसम पगड़ी 3 अप्रैल बुधवार को 3:15 बजे उनके निवास स्थान गढ़ी में आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें