सोमवार, 1 अप्रैल 2024

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बास खुडाना में मनाया गया प्रवेश उत्सव - आज पहले दिन हुए 10 नए दाखिले - होनहार बच्चो को किया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़ 1 अप्रैल 2024

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बास खुडाना में सोमवार को प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आकोदा मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य रामस्वरूप यादव रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्कूल के मुख्याध्यापक राजपाल सिंह ने की। कार्यक्रम में शुरुआत माता सरस्वती के आगे दीप प्रवज्वलित करके की गई तथा कार्यक्रम में माता सरस्वती की वंदना करते हुए आए हुए मेहमानों के लिए एक स्वागत गीत पेश किया गया।

स्कूल के विज्ञान अध्यापक मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्कूल का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। आज पिछले साल की सारी प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की गई जिसमें सभी कक्षाओं में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आए बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा गांव के सरपंच रतन सिंह ने भी सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को 100-100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम एबीआरसी संदीप बीआरपी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में एनएमएमएस के स्कॉलरशिप विजेता दो बच्चों को भी मुख्य अतिथि द्वारा फूलमाला व ट्रॉफी देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांव के सोमबीर फौजी ने स्कूल में बच्चों को पानी पीने के लिए एक आर ओ देने की घोषणा की। मास्टर मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले दिन हमारे स्कूल में 10 नए बच्चों का प्रवेश हुआ है उन बच्चों को हमने आज ही नि:शुल्क पुस्तक भेंट दी और अच्छा पढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बोलते हुए बताया कि शिक्षा वह चीज है जिसको कोई चुरा नहीं सकता व शिक्षित परिवार कभी झुक नहीं सकता। शिक्षा एक ऐसी चीज है जो कि गरीब से गरीब आदमी को भी विद्वान में शिक्षित बनाती है इसलिए बच्चों को हर हालत में हर विकट परिस्थिति में ही पढ़ाई के प्रति मन लगाकर पढ़ना चाहिए। 


उन्होंने इस अवसर पर अनेक गरीब बच्चों के उदाहरण दिए जो कि पढ़ लिख कर आज एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गए। मुख्यातिथि प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने बताया कि आपके बिल्कुल नजदीक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आकोदा का स्कूल मॉडल संस्कृति स्कूल बन गया है जिसमें आज से ही दाखिले शुरू हो गए हैं जो बच्चा यहां से आठवीं पास करता है वह बच्चा सीधा प्राइवेट स्कूलों की बजाय मॉडल संस्कृति स्कूल आकोदा में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर दाखिला ले यहां पर बहुत ही अच्छा वातावरण तथा आने वाले समय में स्कूल के लिए सरकार ने अच्छी ग्रांट भी आई हुई है और बहुत जल्दी आकोदा का मॉडल संस्कृति स्कूल सर्व सुविधा संपन्न स्कूल हो जाएगा।

 इस अवसर पर जिला ब्लॉक के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, पूर्व सैनिक धर्मवीर, पूर्व सैनिक नारायण, एसएमसी प्रधान सुनील कुमार, राहुल आदलपुर,बिजेन्दर बोहरा आदलपुर,सोमवीर फौजी, मास्टर वेद प्रकाश, मुख्याध्यापक राजपाल, विज्ञान अध्यापक मदन सिंह, सुनील पीटीआई, अजय बाबूजी, नीरू, सरिता, अनिल कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें