महेंद्रगढ़ 9 मार्च 2024
गांव खुडाना की बेटी दिव्या के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। दिव्या के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को दिव्या एएफएमसी पूना से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बन गई है।
जिसके बाद से परिवार व गांव में खुंशी का माहौल है। गांव की सरपंच अंजु तंवर ने बताया कि दिव्या के गांव में पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। दिव्या की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी दिव्या की तरह मेहनत करके दिव्या की तरफ गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगी।
बता दे कि दिव्या के माता-पिता दिनेश सिंह एवं सरोज कुमारी हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता इससे पहले भारतीय वायु सेवा में सेवाए दे चुके हैं एवं वर्तमान में हरियाणा सरकार में श्रम निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं उनकी माता सरोज कुमारी महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। दिव्या की इस उपलब्धि पर गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें