महेंद्रगढ़ 10 मार्च 2024
क्षेत्र के गांव धोली झांखड़ी में बंटी की शादी में परिवार वालों ने बेटा-बेटी में भेदभाव न मानते हुए घोड़ी पर बैठाकर बेटी मोनिका का बनवारा निकाला। जिसमें मोनिका के परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार शामिल हुए। बनवारे में महिलाओं ने घोड़ी के आगे नाचकर खूब धमाल मचाया।
धोली झांखड़ी के सरपंच अमित मास्टर ने बताया कि गांव के राजकुमार ने अपनी बेटी का मोनिका का घोड़ी पर डीजे के साथ बनवारा निकाल कर समाज को नया संदेश दिया है। अब समाज में लड़का लड़की में भेदभाव खत्म होता नजर आ रहा है। पहले शादी के दौरान केवल लड़कों का घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला जाता था। गांव में अपनी शादी से पहले दूल्हे की तरह लड़की को घोड़ी पर सवार देखकर हर किसी ने प्रशंसा की। राजकुमार ने कहा कि जब समाज में यह संदेश दिया जा रहा है कि बेटा-बेटी समान है। लड़का घोड़ी पर बैठ सकता है तो लड़कियां क्यों नहीं। हमारी बेटियां भी बेटों से कम नही हैं। इस मौके पर धर्मवीर ठेकेदार, पैरा कामंडो विजेन्द्र, अमित कुमार, सोमवीर ठेकेदार व गांव के मौजूजान भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें