बुधवार, 6 मार्च 2024

एनएमएमएस स्कॉलरशिप टेस्ट में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के 10 विद्यार्थियों का हुआ चयन -नए सत्र को लेकर विद्यालय में 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा स्कॉलरशिप टेस्ट

 

महेंद्रगढ़ 6 मार्च 2024

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के 10 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस स्कॉलरशिप टेस्ट में सफलता प्राप्त की है। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य सुनील गोरा ने बताया कि विद्यालय के 10 बच्चों लोकेश,अंशु, आयुष, यसम, हिमांशी, अंकित, सदफ, कनक, कोमल व पुष्पेंद्र ने एनएमएमएस की परीक्षा पास की है। जिसके लिए उन्होंने सभी बच्चों व विद्यालय स्टाफ को बधाई दी व चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

जानकारी देते हुए मिडल विंग के प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि यह एक स्टेट लेवल का स्कॉलरशिप टेस्ट होता है इस टेस्ट को सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही दे सकते हैं जो बच्चा इस टेस्ट को पास करता है उसको बाहरवी कक्षा तक 1000 रुपए प्रति महीना सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है तथा जो बच्चा सातवीं क्लास में 55 परसेंट नंबर लेकर पास होता है वह बच्चा आठवीं में पढ़ाई करने के साथ-साथ यह परीक्षा दे सकता है यह परीक्षा 19 नवंबर 2023 को संपन्न हुई थी तथा इसका रिजल्ट 5 मार्च 2024 को आया है।

ये हैं एनएमएमएस 2023 के स्टार

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल की इतनी बड़ी उपलब्धि होने के साथ-साथ लोगों का रुझान भी सरकारी स्कूल की तरफ बढ़ता जा रहा है। स्कूल प्राचार्य सुनील गोरा ने बताया कि हमारा स्कूल सभी प्राइवेट स्कूलों से हर मामले में अव्वल है इसके साथ-साथ हमारे बच्चों ने यह साबित भी कर दिया कि हमारे बच्चे किसी से कम नहीं है। 

उन्होंने सभी अभिभावकों से भी निवेदन किया है कि अपने बच्चों को अच्छी ,सस्ती व बढ़िया शिक्षा दिलाने के लिए हमारे स्कूल में दाखिला करवा सकते हैं। विद्यालय के 10 बच्चों का स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चो खुशी का माहौल है।

प्राचार्य सुनील गोरा ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र को लेकर 28 मार्च को स्कॉरशिप टेस्ट का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लेने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें