रविवार, 10 मार्च 2024

सभी बीपीएल तथा एएवाई राशन कार्ड में दर्ज सदस्य पीअोएस मशीन से करवाए अपना ई-केवाईसी:- मंजीत सिंह -

 

महेंद्र गढ़ 10 मार्च 2024

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी बीपीएल तथा एएवाई राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों को पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवानी अनिवार्य है। कार्ड धारक अपने नजदीकी डिपो धारक के पास जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसी कड़ी में रविवार को खुडाना में डिपो पर भी बीपीएल व एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने का कार्य किया गया।

डिपो धारक मंजीत सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बीपीएल तथा एएवाई राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी किया जा रहा है। जिसके लिए राशनकार्ड धारक को अपना आधार कार्ड डिपो पर साथ लेकर आना है। रविवार को काफी संख्या में राशनाकर्ड धारकों के ई-केवासी किए गए। उन्होंने अन्य राशन कार्ड धारकों से भी अपील की कि जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है वो सभी जल्द से जल्द डिपो पर पहुंचकर अपना ई-केवाईसी करवा ले ताकि विष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें