मंगलवार, 12 मार्च 2024

अवैध रूप से चल रहे मास-मिट के खोखो के खिलाफ कार्रवाई करे पुलिस:- संदीप जैलदार

महेंद्रगढ़ 12 मार्च 2024

गांव खुडाना के पास अवैध रूप से चल रहे मास मिट के खोखो के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर गौ रक्षक संदीप जैलदार व एडवोकेट समसेर सिंह आकोदा ने अपनी टीम के साथ एसपी को को शिकायत दी है। 


एसपी को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि खुडाना के पास मास मिट के खोखे काफी संख्या में चल रहे है। जाेकि बेजुबान जानवरों को उन खोखो में काटकर उनका मास बिक्री किया जाता है। जबकी उनके पास कोई लाईसेंस भी नहीं है। बगैर लाईसेंस के उक्त खोखे वाले अवैध रूप से मास को बेच रहे है। जिनमें लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पढ़ता है और खुडाना व गढ़ी के आस-पास के गांवों में आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मिट के अवशेषों को खोखे वालों द्वारा खुले में गेरने की वजह से वहां का वातावरण भी दुर्षित रहता है। उन्होंने इस प्रकार से अवैध रूप से चलने वाले खोखो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें