बुधवार, 6 मार्च 2024

खुडाना व बीजना के बीच सतनाली फीडर ओवरफ्लो होने से लगभग 20 एकड़ सरसों व गेहूं की फसल हुई जलमग्न -विभाग जल्द की समस्या के समाधान को लेकर बीजना में चार एकड़ में बनाएगा वाटर टैंक

 

महेंद्रगढ़ 6 मार्च 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना व बीजना के बीच से गुजरने वाली सतनाली फीडर ओवरफ्लो होने से किसानों की करीब 20 एकड़ सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। खेतों में पानी भरने से परेशान किसानों ने विभाग के कर्मचारियों पर लावरवाही के आरोप लगाते हुए उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। किसानों ने बताया कि सतनाली फीडर ओवरफ्लों होने की यह पहली घटना नहीं है। इसके संबंध में वे लोग पिछले करीब 10 वर्षों से विभाग व उच्च अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग करते हुए आ रहे है। लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें प्रत्येक वर्ष दोनों ही फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। 

आकोदा निवासी किसान सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले लगभग 10 सालों से नहर का स्लैब उतरने से हमारी दोनों फसले लगातार खराब होती जा रही हैं लेकिन संबंधित विभाग व जिला प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि हमने 12 मार्च 2014 को एक्शन सिंचाई विभाग चरखी दादरी को भी लिखित रूप में शिकायत दी थी जिसको भी लगभग अब तक 10 साल हो चुके हैं उसके बाद हमने 2 जनवरी 2015 को भी सीएम विंडो में शिकायत दी थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसके बाद 8 जुलाई 2015 को फिर शिकायत दी उसका भी कोई समाधान नहीं हुआ। तत्पश्चात जिला उपायुक्त नारनौल के खुले दरबार में 26 जुलाई 2016 को भी समस्या बताई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसके बाद अंतिम बार हमने 26 अगस्त 2016 को सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई। इतना होने के बावजूद भी हर वर्ष फसल के समय नहर का स्लैब उतरता है और हमारी फसल हर बार ही खराब होती रहती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन में संबंधित विभाग से जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है और बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है। 

क्या कहते है अधिकारी

इस बारे में जब विभाग के एसडीओ संजय कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 17 से 18 घंटे अचानक लाइट चले जाने से यह स्लैब उतर गया। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए बीजना के पास चार एकड़ भूमि लेकर उसमें टैंक बनाने के लिए एसटीसी में प्रपोजल भेजा था जो की पास हो गया है। जल्द ही इस कार्य को लेकर पेमेंट की डिमांड की जाएगी। उसके बाद टैंडर छोड़कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की कोशिश की जाएगी। उसके बाद इस स्थान पर स्लैब उतरने की समस्या से किसानों को राहत मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें