गांव आकोदा में गौवंश के घायल होने की सूचना के बाद संदीप जैलदार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गौवंश का प्राथमिक उपचार कर गौवंश को गौशाला में भेजा गयज्ञ। संदीप जैलदार ने बताया कि उसके पास सुनील कुमार का फोन आया था कि एक गौवंश बीमार अवस्था में लेटा हुआ है। जिसकी सूचना के बाद वह पशु चिकित्सक डॉ. मोहित व आशीष को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गौवंश की जांच करने के बाद पता लगा की वह उठने में असमर्थ है।
जिसके बाद गौवंश को श्री श्याम गौ सेवा धाम सतनाली से गाड़ी को बुलाकर गौवंश को गौशाला में भेजा गया। संदीप जैलदार ने बताया कि उनकी युवा टीम गोवंश की सेवा करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती हैं जब भी इनको किसी भी गौवंश के बारे में पता चलता है चाहे वह बीमार हो या चाहे दुर्घटना से घायल हो मौके पर पहुंच कर नि:शुल्क सेवा करके उनको सही जगह पर पहुंचाने का कार्य करते हैं। उनकी टीम में संदीप जैलदार, डॉ मोहित जांगड़ा, नरेंद्र, सुरेंद्र, पारले, मोहित, राधे, पंकज, टिंकू आदि उपस्थित रहते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें