रविवार, 4 फ़रवरी 2024

उत्तरी भारत के सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ का रविवार को हुआ समापन -नंदगांव भिवानी ने फाइनल मैच में 135 रन बना बीजेआरडी कप 2024 को किया अपने नाम -प्रतियोगिता में खिलाड़ी मनदीप रहा मैन ऑफ द सीरीज

 

महेंद्रगढ 4 फरवरी

क्षेत्र के गांव पाली में दो सप्ताह से चल रहे उत्तरी भारत के सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ का रविवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीएसटी टाइटनस कोसली व नंदगांव भिवानी के बीच में खेला गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी वी के नांगलिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मवीर राव ने की। कार्यक्रम के दौरान वीके नांगलिया ने कहा कि बाबा के सेवा के लिए किसी चीज की जब आवश्यकता हो तो वे इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। 


उन्होंने बाबा  मंदिर में एक बड़ा हाल बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है हर बच्चे को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलते रहना चाहिए ताकि तन मन दोनों चीज स्वस्थ रहें। खेल ही एक ऐसी चीज है जिससे आत्मिक शांति मिलती है। कार्यक्रम में पहुंचे युवा समाजसेवी सचिन आदलपुर ने भी इस प्रतियोगिता में मैदान के चारो तरफ बैंच लगवाने के साथ साथ मैचों की लाइव भी अपने खर्चे से चलवाईं ओर आज कमेटी को 11 हजार का आर्थिक सहयोग भी दिया।

बता दें कि बाबा जयराम दास क्रिकेट प्रतियोगिता उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 201000 रुपए नकद व बीजेआरडी कप तथा उपविजेता को एक लाख इक्कीस हजार नकद व एक कप दिया जाता है। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को मैन ऑफ द सीरीज एक हीरो बाइक से नवाजा जाता है तथा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच को भी 11000 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। आज के विजेता व उप विजेता को 6 फरवरी को बाबा धाम पर लगने वाले विशाल मेले में महेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक रावदान सिंह द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। रविवार को खेले गए

 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नंदगांव भिवानी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी जीएसटी कोसली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवरों में 130 रन बना कर आल आउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी नंदगांव भिवानी ने बिना कोई विकेट खोये 10.5 ओवर में 135 रन बनाए और बाबा जयरामदास कप 2024 अपने नाम कर कर लिया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अनमोल सिंह को चुना गया। जिसने 43 गेंदो पर 74 रन बनाए। इस पूरी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी मनदीप को चुना गया। जिन्होंने पूरी सीरीज में चार मैच खेलते हुए 9 विकेट लेने के साथ-साथ 35 बालों पर 70 रन भी बनाए। उनको एक हीरो बाइक से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार साहब, गांव पाली के सरपंच देशराज फौजी तथा पूर्व सरपंच सुंदर सिंह, समाजसेवी विष्णु सिंह, पूर्व बीडीसी प्रेम फौजी, राजेश उर्फ मुन्ना सेठ, गांव धोली के सरपंच मास्टर अमित सिंह, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल मास्टर, होशियार सिंह, प्रदीप सिंह, मंदिर कमेटी के संरक्षक कंवर सिंह, भीम सिंह, उत्तम सिंह, विजय फौजी, कमेटी के उप प्रधान रणजीत सिंह, राजकुमार, दिनेश उर्फ बिल्लू, रामकिशन प्रधान, सुनील उर्फ सोनू, कल्पेश, कैलाश यादव, उज्ज्वल अकादमी के एमडी हेमंत सिंह तंवर, संदीप फौजी उर्फ नीटू, धरमु प्रधान, डॉक्टर हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, युवा समाजसेवी सचिन आदलपुर, संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप कुमार यादव, सुनील फौजी जाट सहित इलाके के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें