महेंद्रगढ़ 4 फरवरी 2024
ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने रविवार को घोषित जीके ओलिम्पियाड के प्रथम स्टेज के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने इस शानदार परिणाम पर सभी अध्यापकों व बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उन्होंने बताया ओलिम्पियाड की परीक्षा परिणाम के शानदार प्रदर्शन ने यह सिद्ध कर दिखाया कि विद्यालय हर क्षेत्र में दिनों दिन आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने प्रथम स्टेज की परीक्षा को पार करने वाले सभी विद्याार्यों को शुभकामनाएं देते हुए द्वितीय स्टेज की तैयारी के लिए उत्साहित किया।
प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि जीके ओलिम्पियाड की प्रथम स्टेज की परीक्षा में विद्यालय के कुल 26 बच्चों ने भाग लिया। उसमें से 8 बच्चों ने द्वितीय स्टेज में स्थान पाया है। यह बडे गौरव की बात है। उन्होंने इस अवसर पर सभी अध्यापकों व बच्चों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदा कृतसंकल्प है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें