-
महेंद्रगढ़ 3 फरवरी 2024
बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी एवम राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर बसई उपस्थित रहे। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है। हारने वाले टीम को निराश न होकर भविष्य के लिए अपनी कमियों को दूर करते हुए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी को 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिया। शनिवार को प्रतियोगिता के सेमिफाइनल मुकाबले खेले गए। जिनमें पहला मैच एमपीएस नोयड़ा व कोसली जीएसटी टाइटनस के बीच में खेला गया। जिसमें कोसली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोसली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी एमपीएस नोयडा की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। इस प्रकार से कोसली की टीम ने 11 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी सागर मिश्रा रहा। जिसने 43 गेंदो पर 59 रन बनाए।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला नंदगांव भिवानी व अजय मेरठ की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर नंदगांव भिवानी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अजय मेरठ की टीम 17.4 ओवर में 86 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी नंदगांव भिवानी की टीम ने12 ओवर में दो विकेट खोकर 89 रन के साथ मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी भागमेनदर को चुना गया। जिसने तीन ओवर में 20 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को कोसली जीएसडी टाइटनस व नंदगांव भिवानी के बीच में खेला जाएगा।इस मौके पर कमेटी प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,सरपंच देशराज फौजी, उत्तम, धर्मवीर, प्रदीप,विजय राठी, राजकुमार रवि,मुन्ना सेठ,वीरेंद्र सिंह, संदीप फोजी, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह,संदीप फोजी धोली,अमित सरपंच धोली, अशोक मास्टर,दलबीर लीलू,महेंद्र सिंह,राहुल, विक्रम सहित समस्त ग्राम पंचायत,ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें