शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

आयुष्मान कार्ड योजना गरीब लोगों के लिए बन रही है वरदान -महेंद्रगढ़ के अरविंद हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से हार्ट संबंधित कई मरीज उठा चुके है इसका लाभ -आकोदा निवासी हृदय रोगी राजकुमार ने माेदी सरकार का जताया आभार

 


महेंद्रगढ़ 3 फरवरी 2024

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ग्रामीण व गरीब लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। वहीं गरीब लोग सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के लिए मोदी व खट्टर सरकार का धन्यवाद भी कर रहे हैं। बता दें कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान कार्ड स्कीम के तहत जिस परिवार की वार्षिक आय 180000 रुपए या इससे कम होती है उनके लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा बनाया जाता है और उस कार्ड से उसका परिवार 5 लाख तक मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकता है।

इसके साथ-साथ सरकार ने जिनकी वार्षिक आय 180000 और तीन लाख रुपए के बीच में है उनके लिए 1500 रुपए साल की फीस देकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सुविधा शुरू कर रखी है। ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। 

इसी कड़ी में गांव आकोदा निवासी राजकुमार ने देश में शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है। बता दे कि गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे राजकुमार की तबियत अचानक से खराब हो गई। जिसके बाद परिजन राजकुमार को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल श्री अरविंद हार्ट एवम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकाें ने जांच के बाद राजकुमार के हार्ट में समस्या बताते हुए छल्ला डालने की बात कही। जिसके बाद राजकुमार का परिवार काफी परेशान दिखाई देने लगा, क्योकि इस प्रक्रिया के लिए खर्च भी काफी अधिक लगता है। इसके बाद जब वे डॉक्टर दीपक वत्स से मिले तो उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में आयुष्मान भारत की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है।

अगर आपका परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है। जिसके बाद राजकुमार के परिजनों ने राहत की सांस ली। चिकित्सकों की टीम ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत मरीज का ऑपरेशन कर उसे नया जीवनदान प्रदान किया है। सफल ऑपरेशन के बाद राजकुमार व उनके परिवार के सदस्यों ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया व सभी लोगों को जो इस योजना से जुडने की अपील की। ताकि वे भी भविष्य में किसी प्रकार की बीमारी से पीडित होने पर इसका लाभ उठा सके। 

अरविंद हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक वत्स ने बताया कि नार्मल मरीज को एक छला डालने में लगभग डेढ़ लाख का खर्च आता हैं। इस हॉस्पिटल में लगभग 1 महीने पहले ही आयुष्मान के हार्ट वाले पैनल से जोड़ा गया है। जिसके बाद काफी मरीजो ने आयुष्मान कार्ड से छले डलवाकर सरकार की इस योजना से स्वास्थ्य लाभ उठाया है। इस दौरान उन्होंने हार्ट के मरीजों को नियमित रूप से दवा लेने व समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहने की सलाह दी। ताकि किसी भी प्रकार की विकट समस्या से पूर्व ही जांच से पता लगाकर मरीजों को ठीक किया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें