महेंद्र गढ़ 1 फरवरी 2024
आईएमटी खुडॉना को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज हो गई है। खुडाना में लगभग 1654 एकड़ जमीन में बनने वाले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप को लेकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह के नेतृत्व में मास्टर अमित सरपंच धोली, पवन, प्रेमप्रकाश, बंशी लाल, अमित सहित ग्रामीणों ने पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से मुलाकात की। पूर्व शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही धरातल पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। धोली के सरपंच मास्टर अमित ने बताया कि आईएमटी शुरू होने के बाद इलाके में भारी मात्रा में उन्नति के रास्ते खुल जाएंगे और हमें पूर्व शिक्षा मंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी पूर्ण रूप से भरोसा है जल्दी ही आईएमटी का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
बता दे कि खुडाना में आईएमटी को बनाए जाने को लेकर वर्ष 2019 में तत्कालिन शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के प्रयासों से 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आईएमटी की आधार शिला रखी थी। लेकिन अभी तक उसका कार्य शुरू नहीं हो सका है। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप को शुरू करने की कार्यप्रणाली काफी धीमी होने की वजह से लोगों में रोष अवश्य है लेकिन इंडस्ट्रियल टाउनशिप के शुरू होने की उम्मीद लोगों के मनो में अभी भी बरकरार है। गांव धोली झांखडी के सरपंच मास्टर अमित ने बताया कि अभी जल्दी ही लोकसभा के इलेक्शन आने वाले हैं जिसके चलते हमें पूरी उम्मीद है कि इलेक्शन से पहले पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आईएमटी का कार्य धरातल पर शुरू करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इलाके में जिस किसान की जमीन रास्ते मे आती है सब देने को तैयार है इसलिए सरकार को जल्दी से इस प्रकार के कार्य करने चाहिए ताकि युवाओं को लिए रोजगार के लिए दिल्ली या गुड़गांव न जाना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें