महेंद्रगढ़ 6 फरवारी 2024
आकोदा खरखड़ा स्थित ज्ञानकोष -ए ग्लोबल स्कूल में 10 फरवरी शनिवार को दूसरा विशाल वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर राजेश झा एवं सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल को 10 फरवरी को 2 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर हम एक वार्षिक उत्सव मनाने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के ट्रस्टी भगवान दास अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी कार्यक्रम, सोलो डांस आदि आयोजित किए जाएंगे। उसके बाद स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जाएगी तथा पूरी साल में हर प्रकार की एक्टिविटी में विजेता बच्चों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी परिजनों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें