महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024
आकोदा स्थित बाबा साध खेल स्टेडियम में 25 जनवरी से चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में युवा भाजपा नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा रहेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए राजेश उर्फ हबलू ने बताया कि 25 जनवरी से बाबा साध खेल स्टेडियम में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की जा रही है।
प्रतियोगिताओं का उद्घाटन युवा समाज सेवी सचिन आदलपुर व अमित आकोदा के द्वारा किया जाएगा। वहीं प्रतियोगिताआें के समापन पर पुरस्कार वितरण एनओअारआई गुरुग्राम सुनील यादव किया जाएगा। खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रुपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच वुड्स की गेंद से खेेले जाएंगे। सभी मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के 10 खिलाड़ी एक ही गांव से होने अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें