शनिवार, 20 जनवरी 2024

हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस ने गांव पाली में आयोजित कराई खेल प्रतियोगिताएं, लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

 


महेंद्रगढ़ 

हरियाणा उदय मुहिम के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में युवाओं व ग्रामीणों को जोड़कर युवाओं को शिक्षा, खेलकूद के प्रति प्रेरित करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने शनिवार को गांव पाली में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए तथा नशे को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, इसके लिए पुलिस खेल प्रतियोगिताएं करा ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। नशे को जड़ से खत्म करके ही हम नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।

थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पाली में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं तथा आमजन को जागरूक करते हुए डीएसपी रणबीर ने बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर खेलों से जोड़ा जा रहा है व पुलिस और आमजन के बीच तालमेल स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांव में खेल प्रतियोगिताएं करने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि माननीय पुलिस महानिदेशक के दिशा–निर्देशानुसार पुलिस द्वारा गांव में खेल प्रतियोगिताएं करा युवाओं को पढ़ाई, खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि युवा पीढ़ी नशे और दूसरे अपराधों से दूर रह सके और अपनी ऊर्जा का सही जगह इस्तेमाल कर देश का नाम रोशन कर सकें।

आज इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पाली के द्वारा मुख्य अतिथि डीएसपी रणबीर को शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक निरीक्षक देवेंद्र और निरीक्षक नरेश का भी ग्रामीणों ने शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के स्टेडियम में रस्सा-कसी तथा 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्सा–कसी की प्रतियोगिता गांव पाली के युवाओं और पुलिस जवानों के बीच कराई गई। जिसमे हरियाणा पुलिस की टीम ने जीत हासिल की। जीतने वाली टीम को डीएसपी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।


अंत में ग्राम पंचायत पाली से सरपंच व मौजीज व्यक्तियों को उप पुलिस अधीक्षक द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में वो पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। गांव के सरपंच ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की अच्छी मुहिम चलाई गई है। युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलों में लगाएं और अपने गांव, अपने देश का नाम रोशन करें। युवा नशे और अपराध से दूर रहें, नशा ना करें और ना करने दें।

इस दौरान डीएसपी ने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों, शिक्षा से जोड़ने और नशे से दूर रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर गांव में किसी प्रकार का अवैध नशा, अवैध गतिविधि हो रही हो तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से एक उद्देश्य पुलिस और समाज के लोगों के बीच समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि गांव के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए एक एसपीओ को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधों की जड़ है और अक्सर देखने में आया है कि अपने नशे की पूर्ति के लिए ही लोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

पाली के सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि इस मुंहिम को सफल बनाने के लिए एक स्पेशल SPO मनजीत सिंह पाली गांव को दे रखा है।जिसके लिए गांव पाली के सरपंच देशराज फौजी ने उनका धन्यवाद किया एवं युवाओं को जागरुक होकर गांव का नाम रोशन करने की बात कही। सरपंच ने कहा कि गांव पाली कोई भी बच्चा अगर किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलता हैं तो उस खिलाड़ी को ₹100000 का इनाम तथा राज्य स्तर पर खेलने पर ₹51000 का इनाम और अगर कोई खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलता हैं तो उसको ₹31000 का नगद पुरस्कार ग्राम पंचायत पाली की तरफ से दिया जाएगा।


इस मौके पर इंस्पेक्टर नरेश सिंह,SHO देवेंद्र सिंह सदर थाना महेंद्रगढ़,सिक्योरिटी से विजेंद्र सिंह, बाबा जयराम दास मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह,रामवीर सिंह, विक्रम सिंह, पंडित काशीराम, इंस्पेक्टर विजय सिंह, राजेश उर्फ मुन्ना सेठ, रवि भाया,समाज सेवी विष्णु तंवर, कोच प्रीतम सिंह, उत्तम सिंह सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें