सोमवार, 22 जनवरी 2024

बाबा जयरामदास धाम पर आज धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान राम का मूर्ति स्थापना दिवस

 महेंद्रगढ़ 22 जनवरी

बाबा जयराम दास धाम पाली पर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापना दिवस पर पाली के बाबा धाम पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, गांव के सरपंच देशराज फौजी, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह एवं संजय अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह बाबा धाम पर 8:00 बजे सुंदरकांड का शुभारंभ किया जाएगा। उसके बाद 9:15 बजे सती माता के मंदिर से 1100  ध्वजा बाबा के धाम के लिए रवाना होंगी यह सभी ध्वजाएं पुरे गांव के बीच से गुजर कर बाबा धाम तक पहुंचेंगी। उसके पश्चात 12:00 भजन कीर्तन व श्री राम की महिमा का गुणगान किया जाएगा जो कि बाबा की इच्छा तक चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में विकास जांगडॉ एंड पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

 जिसमें पिंकी चावला, सनी चावला व संदीप निराला अपने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। उसके बाद शाम को बाबा की आरती होगी। आरती के बाद लगभग 51 हजार दीपक बाबा के धाम पर जलाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सभी से आग्रह किया गया है कि हर घर से कम से कम 11 दीपक लाकर बाबा के धाम पर जलाए ओर उस दिन दिवाली जैसा माहौल बनाए। उन्होंने बताया कि जो लोग आसपास के अयोध्या नहीं जा सकते वे सभी लोग 22 जनवरी को बाबा जयराम दास के धाम पाली पर आकर अयोध्या जैसा नजारा देख सकते हैं और दिवाली जैसा त्यौहार महसूस करके आनंद उठा सकते हैं। इसलिए कमेटी व ग्राम पंचायत पाली ने गांव के साथ-साथ आसपास के सभी ग्रामीणों व बाबा के भक्तों से निवेदन किया है कि उस दिन अधिक से अधिक लोग अपने-अपने घर से कम से कम 11 दीपक लाकर बाबा धाम पर जलाएं वह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा भगवान राम का महिमा का आनंद ले।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें