महेंद्रगढ़
गांव आकोदा में आयोजित बाबा साध क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन शनिवार को भी दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिनभर खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैदान तालियों की गूंज से भर उठा।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गुड़गांव व माजरा की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुड़गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित ओवरों में 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माजरा की टीम 83 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में गुड़गांव के खिलाड़ी चुनमुन ने शानदार 65 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला आदलपुर सिटी और माजरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आदलपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। माजरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 108 रन बनाए। जवाब में अदलपुर की पूरी टीम 59 रन पर ही सिमट गई और माजरा ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दिन का तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला गुड़गांव और आदलपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुड़गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 ओवर में 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुड़गांव के खिलाड़ी सिकंदर ने मात्र 31 गेंदों में नाबाद 100 रन की विस्फोटक पारी खेलकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अदलपुर की टीम 78 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए सिकंदर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेश, ठेकेदार महेंद्र, तेजपाल, सुधीर, बिट्टू, कालू, विनय ठेकेदार, धर्मवीर फौजी, संजू (दिल्ली पुलिस) सहित अनेक गणमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें