महेंद्र गढ़
बाबा जयरामदास धाम में आयोजित उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें दिन ग्रुप-3 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों मैचों ने जबरदस्त रोमांच पैदा किया और खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नंदगांव भिवानी और जीआर जयपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जीआर जयपुर ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नंदगांव भिवानी की टीम ने अपने निर्धारित 15 ओवरों में 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआर जयपुर की टीम 15 ओवरों में 128 रन ही बना सकी। इस तरह नंदगांव भिवानी ने मुकाबला 29 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आशीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आशीष ने 27 गेंदों पर 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के साथ-साथ तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट भी झटके।
दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अमित पाली और ढांसा बॉर्डर हरियाणा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ढांसा बॉर्डर की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित पाली की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 156 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढांसा बॉर्डर हरियाणा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में ढांसा बॉर्डर के खिलाड़ी अश्वनी चिल्लर ने 30 गेंदों पर 54 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता जैसे-जैसे सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे रोमांच भी चरम पर पहुंचता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें