गुरुवार, 15 जनवरी 2026

बाबा जयराम दास मेले में लड़कों की ओपन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, संस्कार भारती स्कूल बनी विजेता

 

महेंद्रगढ़

बाबा जयराम दास मेले के उपलक्ष्य में आयोजित लड़कों की ओपन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार देर रात्रि को रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्कार भारती स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बीजेआरडी संदीप पाली की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

मेले के अवसर पर आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को बेहतर संचालन के लिए दो ग्रुपों—ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में विभाजित किया गया, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में 8-8 टीमें शामिल रहीं। सभी मुकाबले अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांच से भरपूर रहे, जिससे खेल प्रेमियों को कबड्डी के उच्च स्तरीय खेल का आनंद मिला।

ग्रुप-ए में संस्कार भारती, अलवर स्टेडियम, नरेश फौजी झाखड़ी, नोलथा, दिल्ली आर्मी, पाई कैथल, कैथुरा मिन्नी स्टेडियम और बीजेआरडी पाली विनय की टीमें शामिल रहीं। इस ग्रुप के मुकाबलों में संस्कार भारती और बीजेआरडी पाली ने लगातार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया।

वहीं ग्रुप-बी में बारूराम स्टेडियम रिढाणा, मौनी हलवाला, लाखन माजरा संस्कार भारती, 14 जांट, जांट कॉलेज हिसार, बीबीडी मोकलवास और संदीप बीजेआरडी पाली की टीमों ने भाग लिया। ग्रुप-बी के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार रेड, मजबूत डिफेंस और शानदार रणनीति से दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

फाइनल मुकाबला संस्कार भारती स्कूल और संदीप बीजेआरडी पाली के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल भावना का परिचय दिया। अंततः अनुभव और बेहतरीन तालमेल के दम पर संस्कार भारती स्कूल की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

आयोजकों ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से मेला परिसर में खेल उत्साह का माहौल बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें