महेंद्रगढ़
क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित माता चिल्ला देवी मंदिर में नवरात्र अवसर पर विशाल मेले व जागरण का संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक मन्नत मांगी। बता दे कि गांव खुडाना क्षेत्र का बहुत बड़ा गांव है। इस गांव में पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी का विशाल व प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर हर नवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर में पूरे देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। यहां पर पूरे नवरात्रि में भारी भीड़ माता के मंदिर में लगी रहती हैं। मेले को लेकर 3 अप्रैल रात्रि को माता के प्रांगण में बाबुदान एंड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया गया । जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से माता रानी की महिमा का गणुगान कर क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बना दिया। 4 अप्रैल को माता के मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया। माता के इस कार्यक्रम में लगातार दो दिन तक शुद्ध देसी घी के भंडारे का आयोजन भी चलता रहा।
कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ के विधायक राव कंवर सिंह यादव मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।उन्होंने भी माता के मंदिर में पहुंच कर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने माता के मंदिर प्रांगण में करीब पांच लाख रुपए की लागत से टाइल लगवाने व गांव खुडाना में माता मंदिर की तरफ जाने वाली फिरनी को सही करवाने के लिए करीब 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मेला अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवियों ने भी पहुंचकर धर्म लाभ कमाया। इस कार्यक्रम में गांव खुडाना के युवा साथियों ने भी माता के दरबार में खूब मेहनत की है गांव के युवा क्लब द्वारा नीचे पार्किंग की व्यवस्था को बखूबी संभालते हुए को पार्किंग में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी और सही तरीके से गाड़ियों को पार्किंग का कार्य किया। इसके साथ-साथ ऊपर पहाड़ी पर माता के दरबार में शहीद भगत सिंह क्लब के युवा बच्चों ने साफ सफाई श्रद्धालुओं को पानी पिलाना आदि का कार्य बखूबी निभाया है जो कि यह दोनों टीमें लगातार हर बार माता के नवरात्रि उपलक्ष में श्रद्धालुजनों की भरपूर मात्रा में सेवा करते आए। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, दीपक तंवर सेक्ट्री, प्रेम सिंह मास्टर,सवेरा एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम, भाजपा पाली मंडल की अध्यक्षा सरपंच दीपिका, गांव बास के सरपंच रतन सिंह, पाली के सरपंच देशराज फौजी, भाजपा के युवा नेता मनजीत तंवर, मनजीत प्रधान, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, समाजसेवी ओमपाल सिंह, सतवीर उर्फ भैरो सिंह, गोविंद सिंह, मनोज एडवोकेट सहित समस्त इलाके वासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें