महेंद्र गढ़
गांव बसई में रविवार को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव बसई के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार गांव में शहीदों के सम्मान में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
जो सुबह 9:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई से शुरू होकर गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव की गलियों में घूमते हुए यह यात्रा शहिद स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि आज हम जो चैन की सांस ले रहे हैं यह सब हमारे शहीदों की बदौलत ही संभव हो पा रहा है इसलिए शहीदों के सम्मान के लिए इस प्रकार की यात्रा निकालना बहुत ही सम्मानजनक है। इस तिरंगा यात्रा में भगत सिंह सरपंच प्रतिनिधि, राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर, समाजसेवी विनोद पाली, वाइस चेयरमैन ब्लॉक प्रतिनिधि रणधीर आदलपुर, हरीश एक्सईएन, पूर्व चेयरमैन डालू सिंह, ब्लॉक सिमिति सदस्य नंदलाल मास्टर, कंवर सिंह साहब, रामबीर साहब, बलबीर नंबरदार, पप्पू बोहरा, गोविंद फोजी, दिनेश पंच, सोनू तंवर, श्रीचंद साहब, डीपी शेखवात, शशि पंच, हरिपाल तंवर व गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें